Breaking News

अप्रवासी कामगारों का मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए कल विशेष शिविर

लाइव खगड़िया : विधान सभा चुनाव संबंधित तैयारियों को लेकर सोमवार को जिलाधकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में EROs, AEROs की बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी मौजूद थीं. साथ ही जिले के सभी थानाध्यक्ष भी उपस्थित थे. 

बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रूप से सभी ERO, AERO व थानाध्यक्षों से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में चयनित बुथों के संबंध में जानकारी ली गयी. वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को चयनित सभी मतदान केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण मंगलवार को करने का निर्देश दिया. साथ ही नक्सल, क्रिटिकल तथा सामान्य मतदान केंद्रों को चिन्हित करने को कहा गया. वहीं मतदान केन्द्रों, भवनों, नए सहायक मतदान केंद्रों, सेक्टर, पीसीसीपी की संख्या का आंकलन कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिए गया. 

बैठक के दौरान मतदान केंद्र पर सुनिश्चित न्यूनतम आधारभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ICDS को मंगलवार से स्वीप संबंधित गतिविधियों में तेज़ी लाने का निर्देश दिया गया, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को इसमे जोड़ा जा सके.
वहीं बताया गया कि जिले के सभी पंचायतों में स्थित आंगनवाड़ी केन्द्रों में मंगलवार से स्वीप संबंधित गतिविधियों को आरंभ किया जाएगा. साथ ही सभी बूथों पर अप्रवासी  कामगारों के मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए मंगलवार को विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा.


बैठक के दौरान मतदान केंद्रों के सतत पर्यवेक्षण का निर्देश दिया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित जिलास्तरीय कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!