Breaking News

मिल सकता है आर्यण को दिग्गजों से क्रिकेट का गुर सीखने का मौका,महज एक कदम दूर




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले का एक युवा क्रिकेट की दुनिया में  कुछ अलग करने की तमन्ना के साथ कड़ी मेहनत कर रहा है. साथ ही उनका कदम भी आगे बढता जा रहा है. जिले के परबत्ता प्रखंड के नयागांव सतखुट्टी निवासी अरूण कुमार व रूबी देवी के पुत्र आर्यण कुमार बेगूसरा़य के डीएवी स्कूल का छात्र है. जिनकी रूचि क्रिकेट में भी काफी है और वे क्रिकेट की दुनियां में युवाओ की धड़कन विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं.




आर्यण 2019 में गोवा में आयोजित भारतीय खेल फाउंडेशन 6 नेशनल चैम्पियन के अंडर 19 में बिहार के इंदुश्री ऑर्गेनाइजेशन को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं. आर्यण ने राष्ट्रीय स्तर के INDIAS FIRST CRICKET SCHOLARSHIP 2019 में भाग लिया और वे क्वालीफाई कर गये हैं. बताया जाता है कि दो चरणों में होने वाली SCHOLARSHIP EXAM के प्रथम चरण में उन्हें सफलता मिल चुकी है. जबकि दूसरे चरण के परीक्षा का परिणाम आना है.  इस परीक्षा में सफलता के साथ ही आर्यण पांच वर्षो के लिए देश के नामचीन क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट का गुर सीखेंगे. बताया जाता है कि आर्यण ऑपनर बल्लेबाजी करने में रुचि रखते है तथा शॉटपिच गेंद को बांउड्री से बाहर पहुंचाने की उनकी कला अद्भूत है. बहरहाल आर्यण पढाई के साथ-साथ खेल के मैदान में भी कड़ी मेहनत करते हुए सफलता की तरफ धीरे-धीरे अपने कदम बढाते हुए दिख रहे हैं.

Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!