Breaking News
IMG 20200722 WA0017

4 पिस्टल व 40 कारतूस बरामद, तीन बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे




लाइव खगड़िया : एसटीएफ और जिले के चौथम थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को हथियार व कारतूस बरामदगी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मौके से तीन युवकों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बताया है कि चौथम थाना क्षेत्र के एनएच 107 पर छोटी तिलौंछ के समीप की गई कार्रवाई में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मौके से पुलिस टीम ने 7.62 एमएम का 4 पिस्टल व 40 कारतूस बरामद किया है. साथ ही 4 मोबाइल एवं एक गाड़ी को भी मौके से जब्त किया गया है.


20200603 142010

छापेमारी के दौरान पुलिस के द्वारा तीन युवकों को भी गिरफ्तार किया है. सभी सहरसा जिले के बताये जाते हैं. जिनमें से दो की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के नंदलाली गांव के 25 वर्षीय बिट्टू कुमार एवं 27 वर्षीय पप्पू कुमार यादव के रूप में हुई है. जबकि तीसरा भी सहरसा जिले के उसी गांव के 24 वर्षीय वकील मालाकार बताया जाता है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!