लाइव खगड़िया : भारतीय मौसम विभाग व मौसम विज्ञान केंद्र पटना के द्वारा दिनांक 18 जुलाई से 22 जुलाई तक नेपाल के तराई क्षेत्र व उसे से सटे उत्तरी बिहार के कई जिलों में भारी वर्षापात का पूर्वानुमान जारी किया गया है. गौरतलब है कि विगत 3 दिनों में नेपाल के तराई क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण बिहार के गंडक, कमला बलान, बागमती व अधवारा समूह की नदियों के जलस्तर में वृद्धि दर्ज की गई है. जिसके कारण खगड़िया समेत बिहार के 8 जिलों में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है.
इधर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा जिला आपदा शाखा व जिले के सभी अंचलाधिकारी को तैयारियां पूरी रखने का निर्देश दिया गया है. बताया जाता है कि जिन इलाके में बाढ़ आने की संभावना है वहां लगातार माइकिंग कर लोगो को सतर्क रहने तथा शरण स्थलों की जानकारी देने को कहा गया है. बाढ़ के संबंध में लोगों को किसी प्रकार की समस्या होने पर या जानकारी या फिर सुझाव देने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 24×7 आपदा हेल्पलाइन नंबर 06244-222384 जारी किया गया है. साथ ही जिलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में लोगों से भी आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
