लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड के उत्तर माड़र पंचायत के मधुरा, मोरकाही, बलौर, सिमराहा, बोचघसका, सारो, बेतहा, छमसिया, सहुरी, तीनगछिया एवं कामाथान एवं अमनी पंचायत के हियादपुर गांव का बाढ़ के कारण जिला मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट जाने के बाद स्थानीय विधायक पूनम देवी यादव के द्वारा बाढ़पीड़ितों की सुध ली गई. साथ ही विधायक ने जिलाधिकारी एवं सदर अंचलाधिकारी से मोबाइल पर बात कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 13 नावों का परिचालन सहित दवा, ब्लीचिंग पाउडर व डॉक्टरों की टीम की प्रतिनियुक्ति को लेकर पहल की गई. विधायक ने बताया है कि मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में बाढ़ पीड़ित सफल रहे हैं और पशुओं के लिए चारा एवं स्वच्छ पानी की व्यवस्था कराई जा रही है.
विधायक ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से उनका चुकती गांव कंटेंटमेंट ज़ोन बन गया है. जिसके काऱण विपदा की इस घड़ी में वे बाढ पीड़ितों के बीच उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन बाढ़ पीड़ितों की समस्या के प्रति वे गंभीर हैं और पीड़ितों सहायता के लिए वे लगातार जिला प्रशासन से संपर्क कर रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वे सीधे उनके मोबाइल पर सम्पर्क कर सकते हैं. विधायक ने पीड़ितों से विपदा की इस घड़ी में वे हिम्मत से काम लेने की अपील करते हुए कहा है शायद यह पहला मौका है जब लोग आपदा की दोहरी मार झेल रहे हैं. विधायक ने बताया है कि गावों में आई बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अवगत करा दिया गया है और मुख्यमंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को यथासंभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया है. ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को घबराने की जरूरत नही है.