Breaking News

पार्टी की स्थापना दिवस पर राजद कार्यकर्ताओं ने निकाला साइकिल जुलूस




लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : पार्टी की स्थापना दिवस पर रविवार को राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकालकर केन्द्र एवं राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया. इस क्रम में राजद के सदर प्रखंड कार्यालय से पार्टी के जिलाध्यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्पू के नेतृत्व में साइकिल जुलूस निकाला गया. जो समाहरणालय रोड सहित शहर के विभिन्न मार्गों को भ्रमण करते हुए राजेन्द्र चौक पहुंच कर नक्कड़ सभा में परिवर्तित हो गया. 

वहीं राजद के जिलाध्यक्ष ने पेट्रोल-डीजल के मूल्य वृद्धी का विरोध करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. जबकि राजद के जिला प्रवक्ता डॉ इन्द्र भूषण कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की सरकार किसानों व युवाओं को प्रताड़ित कर रही है. मौके पर राजद के सदर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद यादव ने डीजल को लाइफ लाइन बताते हुए कहा कि इसका दाम बढ़ने से किसानों का हाल बेहाल हो गया है. वहीं पंचायती राज के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार राजा, छात्र नेता सनी कुमार चंद्रवंशी आदि ने भी संबोधित किया.

उधर परबत्ता प्रखंड में भी प्रखंड अध्यक्ष अखिलेश्वर दास के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने साइकिल जुलूस निकाला. प्रखंड मुख्यालय से मड़ैया तक निकाली गई साइकिल यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी किया. मौके पर प्रखंड के संगठन मंत्री अंजनी यादव, कार्यक्रम प्रभारी इंदुभूषण सिंह, झिंगो पंडित, पंचायत अध्यक्ष सुधीर साह, राजेश मंडल, सुमन कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!