Breaking News

बागमती नदी संतोष में एवं बलतारा में कोसी खतरे के निशान से उपर

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : नेपाल की तराई में भारी बारिश के बीच कोसी एवं बागमती नदी का बढने का सिलसिला जारी है. दोनों ही नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है. रविवार की सुबह छह बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार बागमती खतरे के निशान से 33 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी. जबकि कोसी नदी भी खतरे के निशान से 11 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच चुकी थी. 

पिछले 24 घंटे में कोसी एवं बागमती नदी के जलस्तर में उछाल आया है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता की मानें तो 24 घंटे में बागमती नदी के जलस्तर में 37 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है. जबकि कोसी नदी के जलस्तर में भी 33 सेंटीमीटर की वृद्धि हुई है. बताया जाता है कि बागमती नदी संतोष स्लुइस गेट के पास समुद्र तल से 35.96 मीटर की ऊंचाई पर बह रही थी. जबकि कोसी नदी बलतरा के समीप समुद्र तल से 33.96 मीटर की ऊंचाई पर था. 

नदी के बढते जलस्तर के बीच जिले के दियारा इलाके में बाढ़ का पानी प्रवेश करना शुरू हो चुका है. बताया जाता कि  पिछले दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के बाद दोनों नदियों के जलस्तर में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है. इस बीच लोंगों में बाढ़ का डर भी सताने लगा है. गौरतलब है कि दियारा इलाके में हजारों एकड़ में अभी घास व धान लगा हुआ है और संभावित बाढ से फसलों के बर्बाद होने का भय भी किसानों को सताने लगा है. साथ ही लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़् सकता है. हलांकि सीओ दया शंकर तिवारी एवं विभागीय अधिकारी ने बताया है कि अभी बाढ़ के खतरे की कोई बात नहीं है और सभी तटबंध व बांध सुरक्षित है.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!