Breaking News

जल्द शुरू हो सकता है अगुवानी सुल्तानगंज फोर लेन संपर्क पथ निर्माण कार्य




लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी-सुल्तानगंज फोर लेन संपर्क पथ निर्माण के लिए कवायद तेज हो गई है. अधिकारियों के द्वारा चिन्हित भूमि का निरीक्षण किया गया है. गोगरी के अनुमंडल पदाधिकारी सुभाषचंद्र मंडल, पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा, सीओ चंन्द्रशेखर सिंह, परबत्ता थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित बिहार पुल निगम के कई पदाधिकारीयों ने प्रथम चरण के तहत  A2 पाया से सियादतपुर अगुवानी तेमथा करारी मौजा के कुछ किसानों से बात किया है. पदाधिकारियों ने किसानों से निर्माण कार्यों के दौरान सहयोग करने की अपील किया है.

मौके पर एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि अगवानी सुल्तानगंज के बीच फोरलेन पुल का निर्माण कार्य जिस तेजी से हो रहा है उसको देखते हुए संपर्क पथ निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इसको लेकर कुछ शेष बचे किसानों का मुआवजा संबंधित आपत्तियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. ताकि निर्माण कार्य के दौरान किसी भी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो. 

उल्लेखनीय है कि सियादतपुर अगुवानी,  अगुवानी इंग्लिश,लतेमथा करारी एवं  करारी इंग्लिश में करीब 114 किसानों की कुल 32.15 एकड़ भूमि की मुआवजा राशि मुंगेर के लारा कोर्ट में जमा करा दिया गया है और सुनवाई चल रही है. मामले पर अधिकतर किसानों ने बताया कि उन्हें मुआवजा लेने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन लारा कोर्ट की प्रक्रिया जटिल रहने के कारण अबतक उन्हें मुआवजे की राशि का भुगतान नहीं हुआ है. उधर डुमरिया बुजुर्ग के किसान अनिल चौधरी, अमरनाथ चौधरी, अरविंद राय, नित्यानंद चौधरी, सुधीर चौधरी, प्रेम नाथ शर्मा आदि ने बताया है कि लॉकडान के कारण कोर्ट बंद रहने के चलते अबतक सुनवाई प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है. जिसके कारण मुआवजा की राशि प्राप्त नहीं हो सका है. 

मामले पर भू अर्जन पदाधिकारी राकेश कुमार रमन ने बताया है कि सभी 114 किसानों का मुआवजे की राशि लारा कोर्ट के माध्यम से किसानों को मिल जायेगा. इस काम में  इस कार्य में कार्यालय की तरफ से भी किसानों को सहयोग किया जायेगा. गौरतलब है कि फोरलेन पुल को एन 31 से जोड़ने के लिए 16 किलोमीटर  लंबा एप्रोच पथ का निर्माण किया जाना है.

Check Also

11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

11 बाल वैज्ञानिकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!