लाइव खगड़िया : नगर परिषद के सफाईकर्मी शुक्रवार को दूसरे दिन भी हडताल पर रहे. हड़ताल के कारण शहर में गंदगी बढती जा रही है. इस बीच नगर सभापति सीता कुमारी ने सफाईकर्मी से वार्ता कर कहा है कि एक तरफ शहर कोरोना जैसे महामारी से लड़ रहा है और दूसरी तरफ बरसात का मौसम है. ऐसे में हड़ताल ठीक नहीं है.
वहीं उन्होंने सफाईकर्मियों से कहा कि पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच का आदेश वरीय पदाधिकारी को दिया है और दोषी पर निश्चित रूप से करवाई की जायेगी. साथ ही उन्होंने सफाई कर्मियों से तत्काल हड़ताल को समाप्त करने और काम पर लौटने की अपील किया. सफाईकर्मी से वार्ता के दौरान नगर पार्षद रणवीर कुमार, दीपक चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता, समाजसेवी नितिन कुमार चुन्नू, कुंज बिहारी पासवान, राजेश कुमार आदि मौजूद थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
