15 लाख की राशि से होगा मां कात्यायनी मंदिर का विकास
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के धमहरा घाट के समीप स्थित शक्तिपीठ स्थल मां कात्यायनी मंदिर का लगभग 15 लाख की राशि से विकास होगा. यह निर्णय गुरुवार को एसडीओ सह मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में आयोजित न्यास समिति की बैठक में लिया गया.
बैठक के दौरान मंदिर परिसर स्थित बाजार में 3 लाख राशि से मिट्टी भराई का निर्णय लिया गया जबकि 2 लाख की राशि से शौचालय का निर्माण पर सहमति बनी. साथ ही मंदिर परिसर में 5 लाख की राशि से फेवर ब्लॉक लगाने का भी फैसला लिया गया. जबकि 1 लाख 70 हजार की राशि से स्टील ब्रेकेटिंग और 2 लाख 55 हजार की राशि से संपर्क पथ पर और खर्च करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर न्यास समिति के कोषाध्यक्ष चन्देश्वरी राम, सदस्य निरंजन यादव, विद्यानंद यादव, राजेन्द्र भगत, संजय प्रसाद साहू, सचिव रामानंद सदा, राजस्व कर्मचारी उदय शंकर यादव आदि मौजूद थे
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर में अवस्थित चौथम प्रखंड के रोहियार पंचायत के बंगलिया गांव (धमहारा घाट) का मां कात्यायनी स्थान माँ दुर्गा के छठे स्वरूप के नाम से प्रसिद्ध हैं. कोसी ओर बागमती के बीच में अवस्थित माँ कात्यायनी की महिमा अगम अपार है. मान्यता है कि इस मंदिर में माता भक्तजनों की मन्नतें पूर्ण करती हैं.