आसमान से बरसी आफत, विभिन्न जगहों पर तीन की मौत व दर्जन भर से अधिक घायल
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले में गुरूवार को विभिन्न जगहों पर ठनका गिरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है. जबकि कई के घायल होने की खबर है. मिली जानकारी के अनुसार अलौली प्रखंड के अलौली पंचायत वार्ड नंबर 13 निवासी 45 वर्षीय शीला देवी एवं चेराखेड़ा पंचायत के 36 वर्षीय अजमेर खातून की मौत वज्रपात से हो गई है. बताया जाता है कि शीला देवी खेत में मूंग तोड़ रही थी. जबकि अजमेर खातून मवेशी के लिए चारा काट रही थी. इसी दौरान आसमान से आफत बरसी और दोनों विभिन्न जगह पर इसकी चपेट में आ गईं.
उधर चौथम थाना क्षेत्र में भी वज्रपात से एक महिला की मौत हो गई है. जबकि 7 बालकों के भी घायल होने की खबर है. साथ ही वज्रपात से करीब डेढ़ दर्जन बकरी के मौत की भी सूचना मिल रही है. मिली जानकारी के अनुसार चौथम थाना क्षेत्र के मेदनी नगर गांव में घास लेकर लौट रही 30 वर्षीय महिला जयमाला देवी की मौत ठनका गिरने से हो गई है. मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान योजना के तहत सीओ दयाशंकर तिवारी के द्वारा चार लाख का चेक प्रदान किया गया है.
जबकि बगीचे में आम चुनने गये तीन बालक के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. घायलों में चौथम निवासी विकास कुमार का 14 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार, अनिल कुमार का 14 वर्षीय पुत्र सौरव कुमार एवं करुआ निवासी मो खेदारी का 15 वर्षीय पुत्र आफताब का नाम शामिल है. हादसे के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए चौथम सीएचसी ले जाया गया. जहां से दो बालक को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.
चौथम के कैथी गांव में भी वज्रपात से चार बालक घायल हुए है. बताया जाता है कि सभी बकरी चरा कर लौट रहे थे. घायलों में कैथी निवासी विष्णुदेव मुनि का 12 वर्षीय पुत्र उत्तम कुमार, ब्रह्मदेव मुनि का 13 वर्षीय पुत्र रघुवंश कुमार, कारे मुनि का पुत्र अंशु कुमार एवं वीरेंद्र मुनि का 13 वर्षीय पुत्र किशन कुमार बताया जाता है. हादसे में डेढ़ करीब दर्जन बकरी के मौत की खबर है. घटना के बाद पशु के मौत पर मुआवजा की मांग को लेकर पशुपालकों ने कैथी गांव के समीप एनएच 107 को जाम कर दिया. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन के द्वारा लोगों के समझा बुझा कर जाम को हटाया गया