
विपक्ष रच रहा विधायक की छवि को बदनाम करने की साजिश : साम्बवीर
लाइव खगड़िया : नगर परिषद के ट्रैक्टर चालक के साथ विधायक के सुरक्षागार्ड के द्वारा डंडा चलाने का मामला तूल पकड़ने लगा है. आरोप है कि जब नगर परिषद के सफाईकर्मी शहर के मेन रोड में सफाई कर रहे थे तो कचरा उठाने के लिए सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर के चालक पर विधायक के सुरक्षागार्ड ने लाठी चला दी. गौरतलब है कि मामले को लेकर सफाईकर्मी भड़क उठे और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को थाने पहुंच गये थे. उधर मामले पर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा है कि उनके उधर से गुजरने के दौरान सड़क पर लगी ट्रैक्टर को जब सुरक्षागार्ड ने साइड करने को कहा तो नशे में धुत ट्रैक्टर चालक सुरक्षागार्ड से ही उलझ गये.
मामले को युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष साम्बवीर यादव ने विपक्ष के द्वारा एक राजनीतिक साजिश के तहत विधायक की छवि को बदनाम करने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा है कि दिन में नाली की सफाई से व्यवसायी व आमजनों को होने वाले परेशानियों की शिकायत पर विधायक नगर भ्रमण पर निकली थी. इन समस्या को लेकर विधायक के द्वारा डीएम से फोन पर संपर्क भी साधा गया था. भ्रमण के दौरान मेन रोड पर लगी कचरा उठाने वाले ट्रैक्टर के चालक को सुरक्षागार्ड ने जब गाड़ी साइड करने को कहा तो नशे में धुत चालक पुलिसकर्मी से ही उलझ पड़े. उन्होंने सफाईकर्मियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा है कि पुलिसकर्मी भी अपनी ड्यूटी ही निभा रहे थे. साथ ही युवा जदयू नेता ने कहा कि विधायक के विकास कार्यों को देखकर विपक्षी खेमे में बौखलाहट है और वे ओछी राजनीतिक पर उतर आये हैं.