
NH31 पर जाम से निजात के लिए प्रशासनिक एक्शन, डीएम ने खुद किया निरीक्षण
लाइव खगड़िया : शहर के बलुआही बस स्टैंड के आसपास एनएच 31 पर नियमित लगने वाले जाम की समस्या से निजात के लिए जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. जिसको लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने खुद मंगलवार को स्थलीय निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि सड़क के दोनों तरफ फ्लेंक में गड्ढे हैं. जिसकी वजह से भी आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती है. जिसे तत्काल मिट्टी भर कर समतल किये जाने की आवश्यकता महसूस की गई. मामले पर NHAI के सहायक अभियंता के द्वारा बताया गया कि NHAI द्वारा कार्य करवाया जा रहा है. डीएम ने सहायक अभियंता को गड्ढे का समतलीकरण शीघ्र कर लेने का निर्देश दिया.
स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी पूरूषोत्तम कुमार के द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन में 4 वाहनों से 1 लाख 13 हजार 5 सौ का चालान भी काटा गया. मौके पर डीएम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघटन करने वाले वाहन चालकों का चालान नियमित रूप से काटे जाने का निर्देश दिया. इसके लिए संबंधित थानाध्यक्ष को भी निर्देशित किया गया.
निरीक्षण के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं मुफ्फसिल थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.