चाइनीज सामान का बहिष्कार के लिए आत्मनिर्भर खगड़िया ने चलाया अभियान
लाइव खगड़िया : शहर के राजेन्द्र चौक पर सोमवार को आत्म निर्भर खगड़िया की टीम के द्वारा अभियान चलाकर चीन में बने सामानों की बिक्री और खरीद का बहिष्कार करने का आह्वान लोगों से किया गया. वहीं गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया.
मौके पर संबोधित करते हुए आत्मनिर्भर खगड़िया के संयोजक डॉक्टर विवेकानंद ने कहा कि लोगों को ना सिर्फ चीन में बने हुए सामान का बहिष्कार करना होगा बल्कि स्थानीय स्तर पर निर्मिक सामानों का उपयोग कर उसे प्रोत्साहन भी करना होगा.
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कार्यकर्ताओं की टोली के साथ शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया तथा दुकानदारों से चाइनीज समानों को विक्रय के लिए नहीं रखने की अपील करते हुए लोगों से चीन के सामानों का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया. साथ ही दुकानदारों से अपने दुकान व संस्थान का उद्योग विभाग से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की अपील करते हुए कहा कि इससे व्यवसाय के वृद्धि में सरकार से सहयोग प्राप्त किया जा सकता है और समय की मांग को देखते हुए दुकानदार उन्हेंं अपने दुकान का विस्तार करना भी आवश्यक है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्राप्त हो सके.
भ्रमण के दौरान आत्मनिर्भर खगड़िया की टीम ने दुकानदारों से लोकल उत्पाद को बेचने और प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया. मौके पर आत्मनिर्भर खगड़िया के संदीप कुमार, पप्पू यादव, चंद्र भूषण कुमार , दीपक कुमार, छोटू कुमार, अंकित कुमार, मोहित कुमार, इंदु कुमार निराला, जन्मेजय कुमार, सत्यम कुमार, मोहम्मद अफरोज, कौशल कुमार, असीम कुमार, कुंदन कुमार आदि उपस्थित थे.