Breaking News

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों ने हर दिन योग करने का लिया संकल्प




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर रविवार को लोगों ने योगाभ्यास किया और जीवन में योग को हिस्सा बनाने का संकल्प लिया. पांचवी कक्षा के छात्र अभिनीत अर्श ,आठवी कक्षा की छात्रा श्रेयाश्री के माता व पिता योगक्रिया में निपुण है और उनका परिवार योग को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे है.  वही छठी कक्षा के छात्र आर्यन अपने कुंची से योग दिवस पर खास पेंटिंग तैयार किया. प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से जुडे बबराहा निवासी 50 वर्षीय अजीत कुमार उर्फ निरंजन के द्वारा नि:शुल्क योगा के प्रति लोगो को जागरूक किया जा रहा है. 

उधर कुल्हड़िया पंचायत भवन में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर  योग शिविर का आयोजन किया गया. जहां बच्चों के बीच मुखिया नीलम कुमारी एवं मुखिया प्रतिनिधि धनंजय कुमार के द्वारा मास्क का भी वितरण किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया नीलम कुमारी ने गांव के युवाओं के साहसिक कार्यों की चर्चा करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया. वहीं अमन कुमार गुप्ता उर्फ पंकज , पियुष आदि ने जीवन के पाठ्यपुस्तक की शिक्षा के साथ- साथ योग शिक्षा को भी जरुरी बताते हुए कहा कि सिर्फ योग दिवस ही नही बल्कि प्रतिदिन योगभ्यास करने का संकल्प लें.

इस अवसर पर पतंजलि हरिद्वार से योग प्रशिक्षक रोहित कुमार ने योग के  प्रकार एवं उनके फायदे सहित उनकी समयविधि पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही उन्होनें बच्चों को भी प्रतिदिन योगभ्यास करने की बातें कहीं. मौके पर कार्यक्रम के संयोजक शानू आनंद,  ब्रजेश राज, सचिन कुमार, त्रिभुवन कुमार, नीरज कुमार, रौशन कुमार घौला, कुंदन सहनी आदि उपस्थित थे.

Check Also

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

पोखर में उफनता मिला शव, इलाके में फैली सनसनी

error: Content is protected !!