…और डीएम ने ली विस्थापितों की सुध,आश्वासन पर आंदोलन समाप्त
लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के बीएन बांध पर कटाव के कारण बसे सैकड़ों भूमिहीन विस्थापित परिवार का सुध लेने जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार पहुंचे और उनके आश्वासन पर बीते 11 जून जारी आंदोलन को विस्थापित परिवारों ने समाप्त कर दिया.उल्लेखनीय है कि बागमती नदी के कटाव के कारण चौथम प्रखंड के करीब दर्जन भर प्रभावित गांव के सैकड़ों परिवार पिछले तीन-चार दशक से बीएन तटबंध पर विस्थापितों की जिन्दगी जीने को मजबूर हैं.इस बीच तटबंध की मरम्मती व उंचीकरण कार्य का हवाला देकर तटबंध को खाली करने के जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद विस्थापितों के द्वारा पुनर्वास की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया गया था.वहीं शनिवार को मध्य बौरने पंचायत के तेगाछी गांव के समीप बीएन बांध पर धरना दे रहे विस्थापितों के बीच जिलाधिकारी पहुंचे और उन्होंने विस्थापित परिवारों को दर्द को समझा.इस दौरान उन्होंने अंचल अधिकारी से समस्या के समाधान के संदर्भ में चर्चा की.उसके बाद डीएम के द्वारा तीन से चार माह के अंदर जमीन उपलब्ध कराये जाने के आश्वासन के उपरांत विस्थापितों ने अपना धरना समाप्त कर दिया.मौके पर जिलाधिकारी ने तटबंध पर बसे विस्थापितों के आवास को देखा और कहा कि बांध का मरम्मती व उंचीकरण से इन विस्थापित परिवारों को समस्या होने के पूर्व ही इन्हें जमीन उपलब्ध करा इनके पुनर्वास का कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह,सदर एसडीओ मनेश कुमार मीना सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.