
सोशल : मिटने वाला मैं नाम नहीं, तुम मुझको कब तक रोकोगे !
लाइव खगड़िया : जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष शिला राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी सोशल साइट के माध्यम से देते हुए उन्होंने जिला जदयू के कुुछ नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे अपने आप को पार्टी का सबकुछ समझते हैं और पार्टी भी वैसे लोगों को ही महत्व देती है.
हलांकि वे जदयू में एक कार्यकर्ता के तौर पर बने रहने की बातें कहते हुए बताते है कि समाज सेवा के लिए किसी पद पर रहना जरूरी है. साथ ही उन्होंने चंद पक्तियों के माध्यम से विरोधियों पर प्रहार करते हुए अपने बुलंद हौसले का इजहार यूं किया है…
मैं पत्थर पर लिखी ईबारत हूं,
शीशे से कब तक तोड़ोगे ।।
मिटने वाला मैं नाम नहीं,
तुम मुझको कब तक रोकोगे।।
इस जग में जितने ज़ुल्म नहीं उतने सहने की ताकत है,
दानव के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है।।
मैं सागर से भी गहरा हूँ,
तुम कितने कंकड़ फेंकोगे ।।
चुन चुन कर आगे बढूंगा मैं,
तुम मुझको कब तक रोकोगे ।।
तुम मुझको कब तक रोकोगे ।।
वहीं शिला राज ने बताया है कि फेसबुक पर सक्रिय रहना जिला जदयू के कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा था और इस बात से उन्हें तकलीफ हो रही थी. उन्होंने पद से इस्तीफा देने का दबाव बनाये जाने जैसी बातों का भी जिक्र किया है. सोशल साइट पर उनका यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.