
…और अब भाजपा के सक्रिय सदस्य के तौर पर नजर आएंगे डॉ सलील
लाइव खगड़िया : जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुशीला देवी के पुत्र डॉक्टर सलील यादव मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. बताया जाता है कि वे वर्ष 2009 में ही भाजपा के सामान्य सदस्य बने थे. लेकिन अब वे भाजपा के एक सक्रिय सदस्य के तौर पर नजर आयेंगे. मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह एवं जिला महामंत्री बाबूलाल शौर्य के अनुरोध पर पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर डॉक्टर सलील यादव ने अपने जन्मदिन के अवसर पर भाजपा के सक्रिय सदस्य के तौर पर अपनी भूमिका निभाने पर सहमति प्रदान कर दी है.
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद डॉक्टर सलिल यादव ने कहा कि जनसंघ की स्थापना काल से ही उनके दादा स्वर्गीय रामशरण यादव संगठन से जुड़े रहे थे और वे भी भाजपा के विचारधारा से बहुत प्रभावित थे. साथ ही उन्होंने भाजपा के एक सक्रिय सदस्य के तौर पर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया. वहीं जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा कि डॉ सलिल कुमार यादव के बीजेपी में आने से जिले नें संगठन को मजबूती मिलेगी.
उधर डॉ सलील यादव को सक्रिय तौर पर भाजपा में आने पर पार्टी के जिला महामंत्री रविराज, जीआरएसएस के जिला मार्ग प्रमुख एवं गंगा समग्र के जिला संयोजक विजय शंकर आनंद, भाजपा युवा मोर्चा आईटी सेल के प्रदेश संयोजक अंकित सिंह चंदेल, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, जिला महामंत्री जितेंद्र यादव, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष वंदना कुमारी, आईटी सेल के संयोजक अमृत राज, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह, जिला मंत्री आलोक विद्यार्थी, परबत्ता मंडल अध्यक्ष चमन सिंह राजपूत आदि ने बधाई दी है.