85 नये मामले के साथ कोरोना की तेज धमक, 4 नये कंटेनमेंट जोन की तैयारी
लाइव खगड़िया : बुधवार की शाम तक कोरोना के 85 नये मामले सामने आने के साथ आंकड़ों ने बड़ी छलांग लगा दी है और जिले में अबतक मिले कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 256 तक पहुंच गई है. हलांकि मंगलवार तक इसमें से 89 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने-अपने घर भी लौट चुके हैं. जबकि तीन मरीजों की मौत पूर्व में हो चुकी है. उधर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने बुधवार को बताया है कि कोरोना संक्रमित एक पुलिस कर्मी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुका है और अब उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
उधर एक दिन में जिले से कोरोना का रिकार्ड मामले सामने आने पर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने बताया है कि बुधवार को सामने आये 85 पॉजिटिव मामलों में 74 संक्रमित क्वाॉरंटाइन थे. जिसमें से अधिकांश का ट्रैवल हिस्ट्री हरियाणा, गुजरात एवं दिल्ली का था. जबकि शेष 11 संक्रमितों में से कई एक ही परिवार के हैं. साथ ही बताया गया कि संक्रमित एक पुलिस कर्मी जिले के पुलिस लाइन में नहीं रह रहे थे, बल्कि वो अधिकतर पटना में ही निवास करते थे. मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के नये मामले सामने आने के बाद जिले में 4 नये कंटेनमेंट जोन बनाने की प्रशासनिक कवायद चल रही है. जिसमें गोगरी प्रखंड का इटहरी व रामपुर, परबत्ता प्रखंड के डुमरिया बुजुर्ग एवं अलौली प्रखंड का कामाथान का क्षेत्र शामिल बताया जाता है.