लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी प्रखंड में विभिन्न जगहों पर बनाये गये कोरेनटाइन सेंटर पहुंचकर बुधवार को जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने प्रवासियों की समस्याओं से अवगत हुए और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रवासियों को मास्क और सैनिटाइजर भी भेंट किया.
मौके पर जदयू नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा कोरोना आपदा के वक्त किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई. साथ ही उन्होंने कहा कि यह महामारी का समय और इस वक्त में सभी को संयम बरतने की जरूरत है. वहीं उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रवासी मजदूरों को जॉब कार्ड बना कर उन्हें काम देगी. जिसका प्रवासियों ने ताली बजा जोरदार स्वागत किया. मौके पर परबत्ता प्रखंड के जदयू अध्यक्ष ध्रुव कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मणिभूषण राय व लाल बिहारी चौरसिया, मुखिया संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष बालकृष्ण शर्मा, जदयू के प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुबोध साह, मीडिया प्रभारी मनमन बाबा, साकेत कुमार आदि उपस्थित थे.
