
ग्रामीण पशु चिकित्सक हत्याकांड का मुख्य आरोपी हथियार के साथ गिरफ्तार
लाइव खगड़िया : जिले के मानसी थाना क्षेत्र के ग्रामीण पशु चिकित्सक हत्याकांड का मुख्य आरोपी हथियार व बड़ी संख्या में कारतूस के साथ पुलिस के हत्थे चढ गया है. गौरतलब है कि बीते रविवार की रात मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के ग्रामीण पशु चिकित्सक रूकेश कुमार की बदमाशों ने सुसुप्तावस्था में गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकांड का मुख्य आरोपी रणवीर सिंह को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर मानसी पुलिस टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में पुलिस को हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मौके से पुलिस ने एक देसी कट्टा एवं 27 राउंड कारतूस भी बरामद किया है. बहरहाल पुलिस टीम की छापेमारी अभियान जारी था.