Breaking News

कोरोना संकट में मध्यम वर्ग को आर्थिक सहायता प्रदान करे सरकार : साम्बवीर




लाइव खगड़िया :  युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह वीर बंधु एवं रणवीर फैंस एसोसिएशन के संयोजक साम्बवीर यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन का फैसला काफी अहम है. लेकिन इससे निम्न व मध्यम वर्ग के लोगों के साथ-साथ गरीबों,  किसानों, बेरोजगारों, स्नातक व स्नातकोत्तर के छात्र-छात्राएं आर्थिक रूप से काफी प्रभावित हुए हैं. स्थिति यह है कि लॉकडाउन के कारण ऐसे वर्ग के लोगों की जमापूंजी भी अब खत्म होने के कगार पर है. वहीं उन्होंने ऐसे वर्ग के लोगों को कोरोना सहायता उपलब्ध कराने की मांग सरकार से की है. उन्होंने कहा है कि मध्यम वर्ग के लोग भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. ऐसे में सरकार को इस वर्ग के लोगों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की पहल करने की जरूरत है. 

जदयू के युवा नेता ने जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार और प्रशासन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. दूसरी तरफ कुछ लोग न तो सामाजिक दूरी का पालन कर रहे हैं और न ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम में मदद कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने लॉकडाउन का उल्लंघन व सामाजिक दूरी का ख्याल नहीं रखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से किया है.

Check Also

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

हुआ कुछ ऐसा कि खगड़िया के संजीव डोम देश भर में हो गए चर्चित

error: Content is protected !!