
शहर में कोरोना ने दी दस्तक, एनएसी रोड बना कंटेनमेंट जोन
लाइव खगड़िया : जिला प्रशासन द्वारा सोमवार की शाम जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 55 पहुंच गई है. हलांकि एक राहत भरी खबर है कि इनमें से तीन मरीजों ने कोरोना को मात देते हुए रिकवर करने में सफलता पाई हैं. वहीं सोमवार को 103 संदिग्धों का सैंपल लिया गया. जबकि 209 सैंपल का रिपोर्ट आना शेष है. गौरतलब है कि जिले में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.
इस बीच कोरोना को लेकर जिले से आज की बड़ी खबर यह भी रही कि नगर परिषद क्षेत्र में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शहर के वार्ड नंबर 11 के एनएससी रोड में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद यह रोड कंटेनमेंट जोन बन गया है और इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर इस क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
उधर मोरकाही का एक 11 वर्षीय बालक के भी कोरोना पॉजेटिव होने की खबर है. मामले पर जिलाधिकारी ने बताया है कि बालक महाराष्ट्र के नंदूबार से सीधा सहरसा पहंंचा था और वहीं उसका सैंपल लिया गया था. जिसका जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव पाया गया. साथ ही उन्होंने बताया है कि बालक कोविड केअर सेंटर में है.