
एक्सपायरी दूध पैकेट वितरण मामले की जांच के लिए पहुंची टीम
लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता पंचायत के करना गांव में बीते दिनों आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 41 से समेकित बाल विकास योजना के तहत बच्चों के बीच एक्सपायरी दूध पैकेट वितरण का मामला प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर रविवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नीना सिंह, सीडीपीओ कामनी कुमारी एवं एलएस अंजू कुमारी सिन्हा करना के आंगबाडी केन्द्र संख्या 41 पर जांच के लिए पहुंची. इस दौरान टीम ने बच्चों के अभिभावक से मामले की जानकारी लिया.
जांच के दौरान डीपीओ ने एक्सपायरी दूध के पैकेट को भी देखा. वहीं कुछ अभिभावकों ने बताया कि सेविका दूध के पैकेट देने के बाद डब्बे में पाउडर को रखवाकर खाली पैकेट साथ ले गई. जबकि उस पैकेट में पैकिंग तिथि अगस्त 2019 अंकित था. डीपीओ ने कुछ खाली पैकेट भी जमा करवाया. वहीं उन्होंने बताया कि कार्यालय से एक्सपायरी जांच कर दूध का पैकेट वितरण को दिया गया था. ऐसे में एक्सपायरी दूध का पैकेट देख वो दंग रह गई. साथ उन्होंने बताया कि मामले के हर पहलू पर जांच किया जा रहा है और जांच में मामला सही पाये जाने पर दोषियों पर कार्रवाही होगी.