लाइव खगड़िया : जाप और युवाशक्ति के द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पार्टी के जिला कार्यालय मे एक दिवसी़य उपवास रखा गया. वहीं बताया गया कि हड़ताल पर गए शिक्षक, तूफान से पीड़ित किसान की समस्याओं के साथ निजी शिक्षण संस्थान व मकान मालिक के तानाशाही रवैये के खिलाफ उपवास रखा गया है.
मौके पर युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने प्रदेश से बाहर फंसे छात्र व मजदूरों के प्रति सरकार के रवैये पर आक्रोश प्रकट किया. साथ ही उन्होंने हड़ताली शिक्षकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हड़ताल के दौरान की शिक्षकों के वेतन को सामंजस्य करने और शिक्षकों पर दर्ज किये गए प्राथमिकी को वापस लेने की मांग उठाई. वहीं उन्होंने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक छात्रों से सभी शुल्क एवं मकान मालिक मकान का किराया माफ नहीं करता है तो युवाशक्ति आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य हो जाएगी. उन्होंने सरकार से किसानों का गेहूं बिचौलिये के बगैर खरीदारी सुनिश्चित करने और किसाानों के बर्बाद हुए मक्का फसल की क्षति पूर्ति करने की मांग किया.
उपवास पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, जाप एससीएसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, युवा शक्ति के कोषाध्यक्ष रणवीर कुमार, अमन राजपूत, अभिजीत चौहान, मनोज पासवान, तरुण कुमार, पंकज कुमार बैठे थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform