Breaking News

पॉकेटमनी से जरूरतमंदों के लिए मास्क तैयार कर रही हैं छात्राएं




लाइव खगड़िया : कोरोना संक्रमण से बचाव में मास्क की जरूरतों को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् की छात्रा इकाई एवं स्टूडेंट्स फॉर सेवा मास्क तैयार करने में जुटी हुई है. इस कड़ी में उत्तरी राजेंद्र नगर नें पार्ट-1 की छात्रा नैन्सी कुमारी, बीएड की छात्रा प्रज्ञा शर्मा, जयप्रकाश नगर में पीजी की छात्रा पल्लवी कुमारी, रूबी माधव, लक्ष्मी कुमारी सहित शिक्षिका मधुलता देवी अपने-अपने घर में मास्क तैयार कर रही हैं.




मामले पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका चौधरी एवं छात्रसंघ के अध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि छात्राएं अपने-अपने पाॅकेटमनी से जरूरी सामान खरीद कर खुद से सिलाई कर मास्क तैयार कर रही है. जबकि अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री एवं सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी ने परिषद की छात्रा इकाई के पहल की सराहना करते हुए कहा है कि परीषद ने जरूरतमंद लोगों तक मास्क एवं सैनिटाइजर पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. साथ ही उन्होंने सरकार से प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए पहल करने की मांग किया है.

Check Also

भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने किया यूथ फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन, संस्था को मिला एंबुलेंस भी

भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने किया यूथ फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन, संस्था को मिला एंबुलेंस भी

error: Content is protected !!