
चीनी मिल गन्ना किसानों के बकाए का शीघ्र करेगा भुगतान : विधायक
लाइव खगड़िया : बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य के गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान के लिए राज्य के निजी क्षेत्र के विभिन्न चीनी मिलों को निर्देशित किया है. जिसमें हसनपुर चीनी मिल भी शामिल है. इस बाबत उपमुख्यमंत्री ने जल्द से जल्द गन्ना किसानों का लंबित राशि का भुगतान करने को लेकर केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से आग्रह किया है. इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विधायक पूनम देवी यादव ने दिया है.
बताया जाता है कि विगत विधान-सभा सत्र के दौरान विधायक ने जिले के गन्ना किसानों के साथ हसनपुर चीनी मिल के द्वारा भेदभाव करने एवं गन्ना का भुगतान करने सहित अन्य समस्याओं के बारे में सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था. वहीं हसनपुर चीनी मिल के द्वारा जिले के मानसी, बदला व महेशखुंट में धर्म कांटा सहित रेलवे वैगन जैसी सभी सुविधाओं को बंद कर दिए जाने की बात कही गई थी. साथ ही किसानों को गन्ना का ससमय भुगतान नहीं किये जाने संबंधित शिकायत की गई थी. उधर विधायक ने बताया है कि मामले पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए हसनपुर चीनी मिल सहित हरिनगर, नरकटीयागंज तथा सिधवलिया चीनी मिल को किसानों को उचित समय पर गन्ना का भुगतान एवं अन्य सुविधा उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है. जिससे संकट की इस घड़ी में आर्थिक दृष्टिकोण से किसानों को राहत मिलेगी.