
नशा मुक्त भारत के द्वारा किया जा रहा है साबुन व मास्क का वितरण
लाइव खगड़िया : नशा मुक्त भारत के द्वारा शुक्रवार को जिले के मानसी प्रखंड के खुटिया पंचायत में जरूरतमंदों के बीच साबुन और मास्क का वितरण किया गया. इस क्रम में नशा मुक्त भारत के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार यशवंत ने एकनिया रोड में पावर हाउस गेट के नजदीक बुजुर्गों को साबुन और मास्क दिया. वहीं उन्होंने बताया कि लाॅकडाउन शुरू होने के बाद से ही संगठन के द्वारा लगातार मास्क व साबुन का वितरण किया जा रहा है. साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
मौके पर प्रेम कुमार यशवंत ने बताया कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए किसान, खेतिहर मजदुर, महिला, पशुपालक, राहगीर, सरकारी कर्मी सहित कोरोना यौद्वाओं के बीच सोसल डिसटेंस का पालन करते हुए साबुन और मास्क वितरण किया जा रहा है. साथ ही आस-पास के कुछ जरुरतमंद लोगों को राशन भी मुहैया कराया गया है. वहीं उन्होंने लोगों से समाज और देश के लिए सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशोॉ का पालन करने का अपील करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में भारत का हर नागरिक एक कोरोना योद्धा है,. इस अवसर पर अनुज आनंद, चिरंजिव कुमार, अमृत राज, नशा मुक्त भारत के बाल कार्यकर्ता केशव कुमार यशवंत, माधव कुमार यशवंत आदि उपस्थित थे.