Breaking News
IMG 20200422 WA0002

मछली मारने के दौरान बदमाशों ने युवक को मारी गोली, जख्मी




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव के समीप बुधवार को बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया है. घायल युवक चौथम टोला निवासी बिजो मुनि का पुत्र 22 वर्षीय नीतीश कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार युवक बागमती नदी में मछली मार रहा था. इसी दौरान बदनाशों ने युवक को गोली मार दिया. घटना के बाद घायल को परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.


घायल के परिजन की यदि मानें तो मछली मारने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पास बुलाया और मछली की मांग करते हुए धार से मछली नहीं निकालने को कहा. वहीं मछली देने से इंकार करने पर उनमें से एक ने गोली चला दिया. उधर घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस भी सीएचसी पहुंची और मामले की जानकारी लिया. बहरहाल पुलिस मामले जांच में जुटी हुई है.

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!