Breaking News

विभिन्न मांगों को लेकर आइसा के नेताओं ने रखा 12 घंटे का उपवास



लाइव खगड़िया : छात्र संघटन आइसा के द्वारा सरकार से विभिन्न मांगों को लेकर 12 घंटे का उपवास रखा. बताया जाता है कि संगठन की मुख्य मांगों में बिहार से बाहर फँसे बिहारी छात्रों को जल्द वापस लाने, प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों के छात्र का फीस माफ करने, लॉज में रह रहे छात्रों का किराया माफ करने व उनके राशन-पानी की व्यवस्था करने जैसी मांगें शामिल है. साथ ही मजदूरों को तीन महीने का राशन व 10 हजार रूपया का आर्थिक मदद देने की मांग रखा गया है. 

मौके पर आइसा के जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने कहा कि बिहार के बाहर फंसे बिहारी छात्रों के पास खाने का सामान ख़त्म हो गया है और बच्चे परेशान हैं. ऐसे में इन छात्रों को वापस लाने की सरकार जल्द व्यवस्था करे.  साथ ही उनहोंने कहा कि बिहार के प्राइवेट स्कूल व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का 3 महीने का फीस माफ हो और लॉकडाउन की वजह से लॉज में फंसे छात्रों का तीन महीने का किराया भी नहीं लिया जाए. वहीं भाकपा माले के नेता अभय वर्मा ने कहा कि बिहार समेत पूरे देश मे मजदूरों की हालत खराब हैं और उनके सामने भुखमरी जैसी की समस्या खड़ी हो गई है. उपवास में आइसा से दीपक कुमार दीपक, जीवन कुमार, ज्योति कुमारी, भाकपा माले के अभय वर्मा, चन्द्रशेखर वर्मा शामिल हुए.

Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!