लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम प्रखंड के धुतौली पंचायत के भुतौली गांव में बीते दिन सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर भागलपुर के जवाहर लाल की तरफ से पंचायत के दो सौ से अधिक जरुरतमंद लोगों को राशन वितरण किया गया. इस दौरान जरुरतमंदों को चार किलोग्राम आटा, चूरा, नमक, सरसों तेल, साबून, आलू, चीनी आदि उपलब्ध कराया गया.
वहीं सेंट्रल डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रोपराइटर जवाहर लाल के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करना ही एक मात्र उपाय है. साथ ही उन्होंने आपदा की घड़ी में मानवता की सेवा करने पर बल दिया. वहीं उन्होंने लोगों से लाॅकडाउन का पालन करने एवं सामूहिक जगहों पर न जाने की सलाह देते हुए सरकार के निर्देश का पालन करने की अपील किया. जबकि मौके पर मौजूद उप प्रमुख अभय किशोर आनंद उर्फ गोपाल राय ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से लाॅकडाउन व शारीरिक दूरी के निर्देश का पालन कर कोरोना वायरस से बचा जा सकता है. मौके पर डॉ मनोज कुमार, उमेश रंजन भारती, अजय कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform