
खगड़िया : कोरोना के ख़िलाफ जंग में लोगों ने जलाया उम्मीदों का दीया
लाइव खगड़िया : कोरोना वायरस के अंधकार के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइटें बंद कर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या फोन की फ्लैश लाइट जलाने की अपील किया था. प्रधानमंत्री के अपील का जिले भर नें व्यापक प्रभाव देखा गया और तय समय पर घरों की लाइटें बंद हो गई. साथ ही घर-घर कोरोना के खिलाफ उम्मीद का दीया जल उठा. इस क्रम में लोगों ने अपने-अपने घर की सभी लाइटें बंद कर कोई दरवाजे पर तो कोई बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट को जलाया. कुछ जगहों पर लालटेन से भी प्रकाश फैलाते हुए देखा गया. कुल मिला कर कोरोना के खिलाफ जंग में जिलेवासियों ने भी एकजुटता प्रदर्शित किया. इस दौरान पटाखा फोड़ा जाना एक आश्चर्यजनक पहलू रहा.
उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी ने 5 अप्रैल को कोरोना संकट के अंधकार को चुनौती देने लिए लाइट बंद करके दीया जलाने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमें प्रकाश की ताकत का परिचय कराना है. जिसके लिए घर की सभी लाइटें बंद कर, दरवाजे या बालकनी में खड़े रहकर 9 मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैशलाइट जलाना है. ताकि अपने घरों में मौजूद कोई भी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में खुद को अकेला महसूस नहीं करे. वहीं उन्होंने कोरोना संकट को हराने के लिए प्रकाश के तेज को चारों ओर फैलाने की अपील किया था.