
परबत्ता में बाहर से घर लौटे सैकड़ों लोगों को किया गया कोरोटाईन
लाइव खगड़़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : देश में कोरोना के बढते संक्रमण के बीच जिला प्रशासन सतर्क व सजग है. इस क्रम में प्रशासन की अन्य राज्यों से पहुंचे लोगों के उपर पैनी नजर है.
उधर जिले के परबत्ता प्रखंड प्रशासन ने अन्य प्रदेश से घर वापस पहुंचे लोगो को चिन्हित करने के कार्य में जुटी हुई है. रविवार की दोपहर मिली आंकड़े के अनुसार बैसा पंचायत में 2, बन्देहरा पंचायत में 4, भरसों पंचायत में 14, दरियापुर भेलवा पंचायत में 14, देवरी पंचायत में 16, गोविन्दपुर पंचायत में 3, जोरावरपुर पंचायत में 40, कवेला पंचायत में 36, खजरैठा पंचायत में 8, खीराडीह पंचायत में 5, कुल्हडिया पंचायत में 4, कोलवारा पंचायत में 21, लगार पंचायत में 59, माधवपुर पंचायत में 19, महद्दीपुर पंचायत में 0, परबत्ता पंचायत में 30, पीपरा लतीफ पंचायत में 40, रामपुर उर्फ रहिमपुर पंचायत में 20, सौढ़ उत्तरी पंचायत में 48, सौढ़ दक्षिण पंचायत में 25, सियादतपुर अगुवानी पंचायत में 11, तेमथा करारी पंचायत में 31 लोगों को चिन्हित किया गया है.
साथ ही उनके घर पर कोरोना होम कोरोटाईन का पोस्टर चिपकाया गया है. परबत्ता प्रखंड के 22 पंचायतों के 449 घरों के बीच साबुन वितरण कर सदस्यों को 14 अप्रैल तक घर से बाहर नही निकलने की सख्त हिदायत दी गई है. बहरहाल अन्य प्रदेश से घर पहुंचे लोगो के की संख्या बढ़ने की संभावनाओं से भी इंकार ऩहीं किया जा सकता है.