
रणवीर यादव के मार्गदर्शन में क्षेत्र के विकास के लिए सदैव रही प्रयत्नशील : विधायक
लाइव खगड़िया : जिले के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत के मथार दियारा में शुक्रवार को पीएमजीएसवाई योजना के तहत प्रथम चरण में 74 लाख 12 हजार की लागत से मथार पंचायत भवन से मथार पुर्वी टोला तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए विधायक ने बताया कि अगले चरण में मथार सामुदायिक भवन से कारू मंडल टोला तक, मथार पंचायत भवन से पश्चिमी मथार तक,मथार से बरखण्डी टोला तक एवं रहीमपुर एनएच 31 से एकनियां दियारा तक सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया जाना है.
मौके पर विधायक ने बताया कि पूर्व विधायक रणवीर यादव के मार्गदर्शन में नन्हकू मंडल टोला स्थित मृत गंगा धार पर पुल व मथार में प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल निर्माण सहित इस क्षेत्र के हर घर व खेत तक बिजली पहुंचाने का काम किया गया है. साथ ही मुंगेर घाट से सुल्तानगंज घाट तक के लगभग 45 किलोमीटर में 45 बंडाल बनवाने को लेकर उनके द्वारा विधान सभा के चालू सदन में आवाज उठाई गई है. वहीं विधायक ने खगड़िया विधान सभा क्षेत्र के उत्तरी-दक्षिणी भदास, रांको, उत्तरी, दक्षिणी व मध्य रहीमपुर, उत्तर व दक्षिण माड़र, रसौंक, लाभगांव, कोठिया, काशीमपुर, मथुरापुर, सन्हौली, बछौता, संसारपुर, गौड़ाशक्ति, मानसी प्रखंड के पूर्वी ठाठा, पश्चिमी ठाठा, चकहुसैनी, खुटिया, बलहा, सैदपुर व अमनी पंचायत सहि नगर परिषद् क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि वे क्षेत्र के समुचित विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रहीं हैं.