
एसपी द्वारा परबत्ता थाना का निरीक्षण, कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने गुरुवार को जिले के परबत्ता थाना का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने करीब दो घंटे से अधिक समय तक कई कांड व अभिलेखों की भी जांच किया. साथ ही कुछ कांडों को लेकर आवश्यक विचार-विर्मश भी किया गया. इस दौरान एसपी ने लंबित कांडों के निष्पादन पर चर्चा करते हुए पुलिस पदाधिकारियों से कांडों के निष्पादन की स्थिति की जानकारी लिया. साथ ही उन्होंने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए गंभीर मामलों का त्वरित निष्पादन करने की बात कही.
निरीक्षण के दौरान एसपी ने मद्य निषेध के तहत लगातार छापेमारी जारी रखने, शराब के कारोबारी व शराबियों पर नजर रखने का निर्देश भी दिया. साथ ही थाना क्षेत्र में नियमित वाहन जांच पर भी आवश्यक निर्देश दिया गया. मौके पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मड़ैया के थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन, भरतखंड ओपी प्रभारी मनोज कुमार, दारोगा जयप्रकाश यादव, अमरेंद्र कुमार, शंभू राम सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.