Breaking News

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन




लाइव खगड़िया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज आवास बोर्ड में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमे प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी एवं प्रोफेसर ज्योति कुमारी सहित छात्र अध्यापिका वैशाली, उपासना, रितु, कोमल, सीमा, समीक्षा कुमारी, निधि कुमारी, खुशबू, कहांकसा परवीन, जेबा बख्तियार, संगीता कुमारी, अंजू कुमारी आदि ने भाग लिया.

 


संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ इंद्रजीत ने कहा कि आज महिलाएं भी पुरुष के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं और  बराबर की भागीदारी निभा रही हैं. अब नारी अबला नहीं सबला है और आधी आबादी को सबल बनाए बिना भारत विश्व गुरु नहीं हो सकता है. इसलिए हमें महिलाओं को समाज में बराबर की हिस्सेदारी देनी होगी. संगोष्ठी के उपरांत एक रैली का भी आयोजन किया गया. जो आवास बोर्ड गांव में भ्रमण किया.




इस अवसर पर प्रोफेसर इंद्रजीत कुमार, प्रोफेसर सत्येंद्र राम, प्रोफेसर अजय यादव, प्रोफेसर रंजीत रंजन व कॉलेज के कई अध्यापक व कर्मचारी सहित छात्रा नेहा भारती, स्मिता कुमारी, निधि श्री, अंजली कुमारी, नमिता कुमारी, पायल कुमारी, नीता कुमारी, रोहित कुमारी, दीपिका, अवंतिका, स्नेह लता भारती, पुष्पा कुमारी, कामिनी कुमारी आदि मौजूद थे.


Check Also

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

बसंत पंचमी महोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

error: Content is protected !!