
71 बोतल विदेशी शराब व 7 बोतल कफ सिरप बरामद,तीन की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : होली को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब व शराब तस्वीरों के विरूद्ध पुलिस की विशेष छापेमारी अभियान जारी है. इस क्रम में परबत्ता पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम 71 बोतल विदेशी शराब एवं 7 बोतल आंशिक रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया है. साथ ही तीन धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि रहिमपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर रहिमपुर गांव में पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान रॉयल स्टैग ब्रांड के 375 एमएल पैक की 45 बोतल व किंग्स गोल्ड ब्रांड के 750 एमएल पैक की 26 बोतल सहित कुल 71 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है. साथ ही मौके से पुलिस ने गुड्डू कुमार एवं मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है.
वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कन्हैयाचक गांव निवासी चंदन चौधरी को 7 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दबोचा गया है. जबकि शराब के नशे में उत्पात मचा रहे मोहम्मद मंसुर को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.