
सांसद के बयान पर बमके युवाशक्ति के नेता, कहा-हासिल करना चाहते सस्ती लोकप्रियता
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा में कोसी नदी से हो रहे कटाव मामले को विभाग द्वारा संज्ञान में लेने और कटाव निरोधक कार्य के लिए निविदा निकाले जाने के बाद युवा शक्ति ने इसे संगठन के संघर्ष का परिणाम बताया है. मामले पर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर पर निशाना साधते हुए अखबारों में प्रकाशित उनके बयान को हास्यास्पद बताया है. उन्होंने कहा है कि बेलदौर के विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा शक्ति व जाप के कार्यकर्ता संघर्ष करते रहे हैं. इस क्रम में बलैठा में बीते कई माह से हो रहे कोसी नदी के कटाव पर भी तत्कालीन जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया गया था और साथ ही संबंधित विभाग को भी सूचना दी गई थी. युवा शक्ति और स्थानीय जनता का संघर्ष रंग लाई और विभाग के द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए चार करोड़ की लागत से कटाव निरोधक कार्य कराने संबंधी निविदा निकाली गई. लेकिन अब इसका श्रेय सांसद लेने की कोशिश कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहते है.
साथ ही युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष ने गोगरी प्रखंड के फुलवरिया, लोंगा, पोरा, वीरवास सहित दर्जनों गांव में पिछले कई सालों से हो रहे कटाव का जिक्र करते हुए सवाल खड़ा किया कि आखिर इन क्षेत्रों के कटाव पर सांसद चिट्ठी लिखकर कटाव निरोधक कार्य आरंभ क्यों नहीं करवा सके है ? वहीं बिना टेंडर के मानसी जंक्शन पर ऊपरगामी पुल का सांसद द्वारा किये गये शिलान्यास के एक वर्ष बाद भी निर्माण कार्य आरंभ नहीं होने, एक चिट्ठी वायरल कर राजधानी एक्सप्रेस का खगड़िया जंक्शन पर ठहराव जैसे मामले पर भी सवाल उठाया गया.
मौके पर नगर पार्षद सह युवा शक्ति के प्रदेश सचिव शिवराज यादव, युवा शक्ति के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू, छात्र परिषद के प्रदेश सचिव सुमित कुमार, जाप एससी-एसटी सेल के जिलाध्यक्ष किशोर दास, मोहन चौधरी, रामदेव यादव आदि उपस्थित थे.