Breaking News

22 फरवरी को बैसा में होगा वैश्य समाज का महासम्मेलन



लाइव खगड़िया : वैश्‍य चेतना समिति के द्वारा आगामी 22 फरवरी को वैश्‍य समाज का महासम्‍मेलन सह परिवार मिलन समारोह का आयोजन जिले के परबत्ता प्रखंड के बैसा गांव स्थित उच्‍च विद्यालय में किया जायेगा. जिसमें परबत्ता और गोगरी प्रखंड से वैश्‍य समाज के विभिन्न उप-जातियों के लोग सपरिवार शामिल होंगे. सम्‍मेलन सुबह 11 बजे से वैश्‍य दानवीर शिरोमणि भामाशाह को याद करते हुए आरंभ किया जायेगा,”

इस आशय की जानकारी वैश्य चेतना समिति के सचिव पूर्व डीडीसी रविकांत तिवारी ने देते हुए कहा कि आज वैश्य समाज को रणनीतिक व वौद्धिक रूप से जागरूक होने की जरूरत है और अब इस समाज को अपनी आबादी के 25 प्रतिशत के हिसाब से राजनीति एवं सत्ता में हिस्सेदारी एवं भागीदारी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि जब वैश्य समाज अपनी सभी उपजातियों के साथ संगठित होकर अपनी हिस्सेदारी के लिए आवाज उठाएंगे तो वोट हमारा और राज भी हमारा ही रहेगा और अब पंचायत से लेकर प्रखंड, जिला, राज्य व केंद्र स्तर तक वैश्य संगठन को अटूट बनाने का संकल्प वैश्य चेतना समिति ले चुका है. वहीं उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को बैसा हाइस्कूल मैदान से वैश्‍य युवाओं के द्वारा जागृति अभियान के तहत पूरे परबत्ता व गोगरी प्रखंड क्षेत्र में मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर वैश्य समाज को जागरूक किया जाएगा.




मौके पर वैश्य चेतना समिति के सचिव पूर्व डीडीसी रविकांत तिवारी, डॉ संजीव पोद्दार, शंभु चौरसिया, कैलाश शर्मा, मनोज साह, सुबोध साह, जयप्रकाश चौरसिया, मनीष चौरसिया, पूर्व मुखिया अजय कुमार रंजन, झाड़ीलाल साह, हरि प्रसाद आदि उपस्थित थे.


Check Also

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

श्री श्री 108 शत् चंडी महायज्ञ सह श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश शोभा यात्रा

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: