खगड़िया डीएम अनिरूद्ध कुमार का तबादला,अब इन्हें मिली है कमान
लाइव खगड़िया : बिहार के आईएएस अफसरों का बड़े पैमाने पर तबादले की खबर आ रही है. सरकार ने 22 आईएएस अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया है. 12 जिलों के डीएम का बदल गये हैं.. जबकि तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. स्थानांतरित होने वाले अधिकारियों में खगड़िया के जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार का नाम भी शामिल है. उन्हें अब गृह विभाग पटना का विशेष सचिव बनाया गया है.
विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार भा.प्र.से. के 2011 बैच के अधिकारी आलोक रंजन घोष को अगले आदेश तक खगड़िया का समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. साथ ही उन्हें दंड प्रक्रिया संहिता 1973 ( एक्ट-2, 1974) की धारा 20 के तहत खगड़िया जिला का दंडाधिकारी भी नियुक्त किया गया है. उल्लेखनीय है कि भा.प्र.से. के अधिकारी आलोक रंजन घोष अबतक मुजफ्फरपुर के समाहर्ता एवं जिला पदाधिकारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे. साथ ही उनके पास मुजफ्फरपुर के बन्दोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी था.