जाप मजबूती के साथ लड़ेगी आगामी विधान सभा का चुनाव
लाइव खगड़िया : जन अधिकार पार्टी की पंचायत स्तरीय बैठक शनिवार को रहीमपुर उत्तरी पंचायत के कुम्हरचक्की गांव में आयोजित की हुई. जिसकी अध्यक्षता रामानंद यादव व संचालन प्रवीण कुमार ने किया. मौके पर संबोधित करते हुए युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने कहा कि खगड़िया सहित पूरे बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और बिहार सरकार और पुलिस -प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.
वहीं जाप किसान सेल के जिलाध्यक्ष सुनील चौरसिया व छात्र नेता सुमित कुमार ने अपने-अपने संबोधन के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव जन अधिकार पार्टी मजबूती से लड़ेगी और सत्ता में काबिज होकर प्रदेश को एक सुंदर बिहार बनाने की नींव रखेगी. बैठक में बताया गया कि बहुत जल्द बूथ व पंचायत स्तरीय जाप कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दिया जाएगा.
बैठक में रामानंद यादव, संजय यादव व प्रवीण कुमार ने बताया कि रहीमपुर उत्तरी पंचायत में पंचायत व बूथ कमेटी तैयार कर लिया गया है. मौके पर पंचायत समिति सदस्य अशोक यादव, वार्ड सदस्य बबलू कुमार, लाल कुमार, नीरज कुमार, कुंदन कुमार राज, दिलखुश कुमार, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सौरभ कुमार, सत्य नारायण यादव, नीरज कुमार, फूलन यादव, दिलखुश कुमार आदि उपस्थित थे.