
बिजली का बिल नहीं भरने पर काटा गया 33 उपभोक्ताओं का कनेक्शन
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : विद्युत विभाग ने बिल का भुगतान नहीं करने वाले पर उपभोक्ताओं पर कार्रवाई शुरू कर दी है. जिले के परबत्ता प्रखंड के लगार, खीराडीह, श्रीरामठुठ्ठी गांव में जेईई सुकृति रंजन, लाइन मेन यदुनंदन सिंह, बिपिन कुमार शर्मा, महेश सहित अन्य कर्मी पुलिसकर्मी के उपस्थिति में 33 विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा दिया गया है.
मौके पर जेईई सुकृति रंजन ने बताया कि इन 33 विद्युत उपभोक्ताओं के बीच करीब ढाई लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया था. लेकिन इन उपभोक्ताओं ने बार-बार की सूचनाओं के बावजूद बिल का भुगतान नहीं किया. ऐसे में विभाग को सख्त कदम उठाना पड़ा.
साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से लंबित बिल का शीघ्र भुगतान करने का अपील करते हुए कहा कि बिल का भुगतान नहीं होने पर विद्युत कनेक्शन काट दिया जाएगा और यदि इसके बाद भी बिल भुगतान नहीं होता है तो विभाग के द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल विभाग के कार्रवाई के बाद बकायेदार बिजली उपभोक्ताओ के बीच खलबली मच गई है.