Breaking News

सिग्मा मैत्री T-20 : मुंगेर की टीम ने खगड़िया को 6 विकेट से हराया

लाइव खगड़िया : एस.सी.सी.सन्हौली के द्वारा कृषि बाजार समिति मैदान में संचालित सिग्मा मैत्री कप T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खगड़िया और मुंगेर के बीच मुकाबला हुआ. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मनीष कुमार सिंह, प्रियर्दशना सिंह और प्रदूमन कुमार उपस्थिति थे.





मैच में खगड़िया की टीम ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम ने 17.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बना कर मैच जीत लिया. खगड़िया टीम के ओर से बल्लेबाजी करते हुए जितेन्द्र ने 42 रन, अमन शर्मा ने 28 रन, किशन 22 रन, दीपू तिवारी ने 16 रन और अमन कुमार ने 11 रनों योगदान दिया. जबकि मुंगेर की टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए लालू व सूरज ने 3-3 विकेट और अंकुर ने 1 विकेट लिया.

जबकि मुंगेर टीम की ओर से बल्लेबाजी करते अविनाश ने 55 रन, राहुल 33 रन, सुरजी ने 28 रन, लालू ने 15, गुलरेज ने 13 एवं शनि ने 10  रनों योगदान दिया. वहीं खगड़िया टीम के ओर से गेंदबाजी करते हुए मनोज ने 2 विकेट एवं अंकित व दीपू तिवारी ने 1-1 विकेट लिया. अविनाश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.




मैच के दौरान अंपायर की भूमिका बिनोद झा व एम. कुमार, स्कोरर के रूप में बैभव विशाल एवं उद्घघोषक के तौर पर सुमित कुमार ”बाबा”, मनावेद्र और विकास सहनी ने भूमिका निभाई. इस अवसर पर कोशी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य संजीव नंदन शर्मा, राम शरण ठाकुर, किशन कश्यव , मोहित आर्यन, जयकान्त, राजू कुमार, दीपक सेंगर, जितेन्द्र, अभिषेक, अमित यादव, राजा, अजय, किशन, शुभम्  आदि उपस्थित थे.


Check Also

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में खगड़िया के प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा

error: Content is protected !!