
फुटबॉल में मुंगेर की टीम ने मानसी को 2-0 से किया पराजित
लाइव खगड़िया : अमर शहीद धन्ना-माधव स्मारक निर्माण समिति द्वारा रविवार को मानसी के रेलवे मैदान में एकदिवसीय महिला फुटबाॅल फाईनल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें महिला हिरोज क्लब मानसी बनाम पहचान क्लब मुंगेर के बीच मुकाबला हुआ. इसके पूर्व मैच का उद्घाटन शहीद धन्ना के परिजन वकील वर्मा, शहीद माधव के परिजन ठीठर सिंह, रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद, शहीद धन्ना-माधव स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष छेदी प्रसाद सिंह ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. वहीं मैच के दौरान मुख्य निर्णायक के रुप में कैलाश पंडित, सहायक निर्णायक के रुप में दयानंद राम व विधान कुमार एवं उद्घोषक के रुप में चंद्रगुप्त कुमार नकुल व रुपेश रंजन ने अपनी-अपनी भूमिका निभाई.
मुकाबले में मध्यांतर के पहले मुंगेर टीम की खिलाड़ी आलिया प्रवीण ने एक गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. जबकि मध्यांतर के बाद भी पुनः आलिया प्रवीण ने एक गोल और दागकर कर टीम को दो गोल से बढ़त दिलाया. उधर मानसी की टीम के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे. इस तरह मुंगेर की टीम ने 2-0 से मुकाबला अपने नाम कर किया.
मौके पर शिक्षक देवशरण यादव, ओमप्रकाश यादव, विपिन यादव, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर कुमार सिंह, शिवशंकर आर्य, प्रेम कुमार यशवंत, सिकंदर आजाद वक्त, अभय कुमार गुड्डू, जितेन्द्र यादव, अमन राजपूत, संजीत चौधरी, अभिषेक कुमार, रतन कुमार सिंह, दयानंद यादव, चंदन रजक, अमृत राज आदि उपस्थित थे.