Breaking News

मानव श्रृंखला में खड़े बच्चों को ABVP द्वारा भेंट किया गया चॉकलेट-बिस्कुट

लाइव खगड़िया : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अह्वान पर जल-जीवन-हरियाली योजना व नशा मुक्ति के समर्थन सहित बाल-विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन के लिए रविवार को बने मानव श्रृंखला निर्माण में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने खुलकर साथ दिया. इस क्रम में परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिले विभिन्न मार्गो पर मानव श्रृंखला निर्माण में सहयोग किया. साथ ही श्रृंखला की कड़ी बने लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की. वहीं श्रृंखला में लगे छोटे बच्चों को चॉकलेट-बिस्कुट भेंट किया गया.

मौके पर परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री सह स्टुडेंड फाॅर सेवा के प्रान्त संयोजक भरत सिंह जोशी ने कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित जल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के कल्याण की नींव है. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के विश्व गुरु बनने की प्रक्रिया में बिहार की पावन धरती से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई है.




वही विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक ने कहा कि परिषद का हर कार्यकर्ता सामाजिक उत्थान के लिए हर मोर्चे पर खड़ा रहेगा. जबकि परिषद के सोशल मीडिया प्रभारी अभिजीत कुमार, विभाग प्रमुख पप्पू पांडे आदि ने जल जीवन हरियाली योजना को बिहार की तस्वीर बदलने का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया.

कार्यक्रम में सौरभ ठाकुर, चंदन कुमार, मोहित कुमार, निर्मल कुमार, पवन कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया.


Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!