Breaking News

विजय यादव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे मैच में समस्तीपुर की टीम विजयी

लाइव खगड़िया : जिले के रेलवे मैदान मानसी में पूर्व मुखिया स्वर्गीय विजय कुमार यादव के 12वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहे फुटबाॅल टूर्नामेंट के दूसरा दिन समस्तीपुर बनाम मोकामा के बीच मुकाबला हुआ. मैच की शुरू होने के पहले पूर्व रेल थानाध्यक्ष मानसी रामाशीष प्रसाद, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रणधीर सिंह तथा कांग्रेस नेता सह रेलवे डीआरसीसी के सदस्य सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई किया.

मौके पर रेल थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि स्वर्गीय विजय कुमार यादव खेल को बढ़ावा देने वाले सजग व्यक्ति थे. जिनके गुजर जाने के बाद भी बारह वर्षों से लगातार हर वर्ष भव्य फूटबाॅल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है. इससे ही उनके व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जा सकता है. जबकि कांग्रेस नेता सत्यम प्रियदर्शी उर्फ कुंदन यादव, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, व रणधीर सिंह आदि ने मानसी को खेल का हब माने जाने की बात कही.




वहीं आज का मुकाबला काफी रोमांचक रहा और दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे पर दबाव बनाने का अथक प्रयास करते रहे.  बाबजूद इसके खेल के निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और ट्रायबेकर का निर्णय लिया गया. लेकिन ट्रायबेकर में भी दोनों टीम बराबरी पर रही. एसे में सडनडेथ से मैच का परिणाम निकला. जिसमें समस्तीपुर की टीम 4-3 से विजयी रही.मैच में मुख्य निर्णायक के रुप में रौशन गुप्ता, सहायक निर्णायक के रुप में आदित्य विनय व सिदेश कुमार एवं उद्घोषक के रुप में चंद्रगुप्त कुमार उर्फ नकुल ने जिम्मेदारी निभाई.

मौके पर नशामुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत, हिरोज क्लब मानसी के अध्यक्ष सह जाप युवा परिषद के प्रदेश सचिव निलेश कुमार यादव, पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र प्रसाद सिंह, राजेश कुमार, पूर्व पंसस छत्रधारी राम, वार्ड संघ मानसी के प्रखंड अध्यक्ष हीरानंद सिंह, युवा शक्ति के मनीष कुमार पासवान, टुनटुन कुमार, अभिषेक कुमार, रतन कुमार सिंह, अमृत राज, दयानंद यादव, फुटबाॅल खिलाड़ी पप्पू रजक, नितिन कुमार, विपिन यादव, शंकर सिंह, राजीव कुमार, वाल्मीकि चंद्रवंशी, दयानंद राम, आदि मौजूद थे.


Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!