लाइव खगड़िया : बिहार का दूसरा बायो डीजल प्लांट सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि झारखंड के लोगों को भी बायो डीजल पंप का डीलरशीप देकर स्वरोजगार का मौका दे रहा है. जिला स्थित सरिता डीजल प्राइवेट लिमिटेड के कार्पोरेट कार्यालय में बायो डीजल पंप के डीलरशीप के लिए जल्द ही दूसरे चरण के काउंसेलिंग की प्रक्रिया अपनाई जा रही है. मामले की जानकारी देते हुए मंगलवार को सरिता डीजल के डायरेक्टर अंकित गौरव ने बताया कि बायो डीजल पंप के लिए बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों से लगातार आवेदन प्राप्त हो रहे हैं और डीलरशीप के आशय का पत्र वितरण के लिए बोर्ड की बैठक के बाद काउंसेलिंग की तिथि जल्द ही निर्धारित कर दी जाएगी.
मौके पर डायरेक्टर ने बताया कि प्रथम चरण में 19 लोगों का आवेदन स्वीकृत कर पंप का डीलरशीप सौंपा गया है. जबकि दूसरे चरण की प्रक्रिया जारी है. वहीं उन्होंने बताया कि कंपनी के द्वारा बिहार एवं झारखंड के सभी जिलों में सरिता डीजल पंप को स्थापित करने की योजना है. जिसके लिए पेट्रेालियम अधिनियम के अनुरूप कार्य किया जा रहा है. डीलरशीप के इच्छुक अभ्यर्थी कंपनी के बेवसाईट से पंप डीलरशीप का आवेदन डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
कंपनी के बेवसाइट http://www.saritadiesel.com पर क्लिक कर पंप डीलरशीप का आवेदन फार्म डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
बायो डीजल का इस्तेमाल
बायो डीजल का किसी भी डीजल इंजन में काम लिया जा सकता है. चाहे वो बस हो, ट्रेक्टर हो, कारखाने की मशीने हो या फिर कोई ट्रक. अब तो कार में भी अब इसका इस्तेमाल होने लगा है. जानकारों की मानें तो बायो डीजल को आम डीजल के साथ मिक्स भी किया जा सकता है.
बायो डीजल के इस्तेमाल से फायदे
बायो डीजल कम प्रदुषण फैलाता है.
Cetane की मात्रा ज्यादा होने की कारण इंजन में combustion सही होता है और अच्छा Pickup मिलता है.
पेट्रोलियम आधारित डीजल के मुकाबले ये ज्यादा चिकना होता है. जिससे इंजन कम कंपन करता है.
अमूमन आम डीजल से इसकी रेट कम होती है
ज्यादा माइलेज और एवरेज देता है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform



