लाइव खगड़िया : जिले के कोशी कॉलेज मैदान में आयोजित हो रहे राज्यस्तरीय जूनियर महिला /पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन का प्रथम मैच पुरूष वर्ग के कैमूर और पटना के बीच खेला गया. जिसमें पटना की टीम ने कैमूर को 5-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच पी एन मेहता एकेडमी मुज़फ़्फ़रपुर और भोजपुर के बीच हुआ. जिसमें निर्धारित समय में दोनों टीम ने 5-5 की बराबरी पर रही. ऐसे में पेनाल्टी शूट आउट मैच का परिणाम निकला. जिसमें पी एन मेहता एकेडमी 2-3 से मुकाबला जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
जबकि आज का तीसरा मैच लखीसराय और सारण के बीच खेला गया. जिसमें सारण की टीम 2-0 से मैच जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया. वहीं चौथा मैच वैशाली और भागलपुर के बीच था. जिसमे वैशाली ने भागलपुर को 5-0 से पराजित किया.
प्रतियोगिता के महिला वर्ग का दूसरा मैच नालंदा और खगड़िया के बीच खेला गया. जिसमें खगड़िया की महिला टीम ने नालंदा को एकतरफा मुक़ाबले में 6-0 से पराजित किया. वहीं पूर्णिया और लखीसराय के मैच में पूर्णिया ने लखीसराय को 4-0 से पराजित किया. जबकि आज का अंतिम मैच खगड़िया और भागलपुर के बीच खेला गया. जिसे खगड़िया की टीम ने 5-0 जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
क्वार्टर फाइनल मैच (पुरुष वर्ग)
1. वैशाली बनाम पटना
2. पी एन मेहता एकेडमी, मुज़फ़्फ़रपुर बनाम सारण
3. बक्सर बनाम आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी दानापुर
4. मुज़फ़्फ़रपुर बनाम खगड़िया
क्वार्टर फाइनल मैच (महिला वर्ग)
1.पटना बनाम ईस्ट चम्पारण
2. भागलपुर बनाम खगड़िया
3. सिवान बनाम गवर्मेन्ट हाई स्कूल शास्त्रट्रीनागर
4. बक्सर बनाम पूर्णिया
प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में युवा जदयू के जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, राजद पंचायती प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, राजा चौधरी, रालोसपा नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता इंजीनियर धर्मेद्र, कोशी कॉलेज के प्राचार्य एस आर चन्देल, सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मोहन, बबलू मंडल, प्रकाश राम, हॉकी संघ के जिलाध्यक्ष राज कुमार फोगला, उपाध्यक्ष हेमा भारती, रंजीत कांत वर्मा, राज हर्ष कुमार शामिल हुए.
जबकि मैच में तकनीकी पदाधिकारी के तौर पर अमर भारती, मुन्ना सिंह, राजीव कुमार, रवि रोशन, रामबली कुमार, शम्भू कुमार, अपराजित कुमारी, काजल कुमारी, बिट्टू सिंह, नरेश कुमार चौहान एवं सहयोगी की भूमिका में राकेश कुमार, रणधीर कुमार, अंजू कुमारी, समीर कुमार, कृष्णा कुमार, राजा कुमार नजर आये.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


