लाइव खगड़िया : जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किये जाने की खबर है. बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार रोहरी के एक निवासी के बासा के चाहरदीवारी के अंदर से पुलिस ने 119 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. जिसमें इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 750 एमएल पैक की 35 कार्टन, 180 एमएल पैक की 42 कार्टन एवं मैकडोवेल्स ब्रांड के 375 एमएल पैक की 42 कार्टन शामिल है. बहरहाल पुलिस बासा मालिक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.