भारी मात्रा में जिन्दा कारतूस के साथ तीन तस्कर धराया
लाइव खगड़िया : जिला पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस बरामदगी सहित कई तस्करों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता हाथ लगी है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के संसारपुर ढाला के पास से कारतूस के साथ तीन को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 590 राउंड जिन्दा कारतूस बरामद दिया है. जिसमें .315 बोर के 450 एवं 765 एमएम के 140 कारतूस शामिल है.
गिरफ्तार तस्करों में दो पटना जिले का रहने वाला बताया जाता है. जिसमें बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बेलसन निवासी चंदन कुमार एवं अथमलगोला थाना क्षेत्र के मकदूमपुर निवासी मनी कुमार का नाम शामिल है. जबकि तीसरा समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दूधपुरा निवासी जितेन्द्र कुमार बताया जाता है. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों से पूछताझ में जुटी हुई है.